प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:
तेलंगाना के यादाद्री-भोंगिर जिले के मंदिर नगर यादगिरिगुट्टा में शुक्रवार को एक इमारत का छज्जा गिरने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि करीब 20 साल पुरानी इस इमारत के भूतल पर दुकान और पहली मंजिल पर एक आवास था. यादगिरिगुट्टा यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर है.
पुलिस ने बताया कि इस इमारत का छज्जा उसके नीचे बैठे चार व्यक्तियों पर गिर गया. पुलिस ने बताया कि इससे इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार संदेह है कि इस घटना की वजह खराब गुणवत्ता का निर्माण है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations