फ्लैट में मिले परिवार के चार शव, पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुद कर ली आत्महत्या : पुलिस

अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा, दरवाजा तोड़ना पड़ा क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के क्षत-विक्षत शव उनके फ्लैट में पाए गए.
बारासात/कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के क्षत-विक्षत शव उनके फ्लैट में पाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान कपड़ा व्यापारी 52 वर्षीय बृंदाबन कर्माकर, उनकी पत्नी देबाश्री कर्माकर, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, उनकी 17 वर्षीय बेटी देबलीना और आठ वर्षीय बेटे उत्साह के रूप में की गई है.

ये शव बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत खरदह इलाके में एमएस मुखर्जी रोड पर बंद अपार्टमेंट में पाए गए.

पुलिस को संदेह है कि उस व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. 
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग स्थानों पर पाए गए. अधिकारी ने कहा कि एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था और वह इसे सहन नहीं कर सका, इसलिए उसने यह कदम उठाया.

अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा, दरवाजा तोड़ना पड़ा क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: हाथों में आरती, चेहरे पर चंदन... जब पीएम ने मुखबा में की मां गंगा की पूजा
Topics mentioned in this article