गुजरात: सूरत के एक अस्पताल में लगी आग, 4 कोरोना मरीज़ों की मौत

जिस वक्त आग लगी, अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर 10 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा था. इस मामले में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अस्पताल में आग लगने के बाद चार मरीज़ों की मौत
सूरत:

गुजरात के सूरत में आयुष अस्पताल में रविवार रात आग की घटना में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. सूरत नगर निगम के मेडिकल अफसर डॉक्टर आशीष नाइक ने कहा, "सूरत के आयुष हॉस्पिटल में कल रात आग लग गई थी. अस्पताल में भर्ती सभी मरीज़ों को एसएमआईएमईआर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. उनमें से चार मरीज़ों की मौत हो गई है." 

उन्होंने बताया कि जिस वक्त आग लगी, अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर 10 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा था. इस मामले में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार, सूरत नगरपालिका आयोग (एएमसी) के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने कहा था, “आग लगने के वक्त इमारत के पांचवे तल पर स्थित अस्पताल के आईसीयू में 16 मरीज थे. दमकल विभाग की टीम ने 11 मरीजों को बाहर निकाला और शेष पांच को अस्पताल के स्टाफ ने टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था.”

उन्होंने कहा कि आग वातानुकूलन (एसी) शॉर्ट सर्किट होने या ओवरलोड की वजह से वातानुकूलन (एसी) के फट जाने के बाद लगी.

पारीक ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा बाहर निकाले गए 11 मरीजों में से पांच को नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, चार को संजीवनी अस्पताल और शेष दो को आयूष अस्पताल की दूसरी मंजिलों पर ले जाया गया.

पारीक ने बताया की आग की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: हरियाणा के अस्पताल में 5 मरीजों की मौत, ऑक्‍सीजन की कमी का आरोप

Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad