यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

Kalyan Singh के स्वास्थ्य की स्थिति नाजुक है. कल्याण सिंह को मंगलवार शाम से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. SGPGI का कहना है कि विभिन्न विभागों के सीनियर डॉक्टर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर करीबी नजर बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 4 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के बड़े नेता उनके स्वास्थ्य का हालचाल ले चुके हैं. एसजीपीजीआई ने बुधवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की है.राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती हैं. अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की सेहत की स्थिति नाजुक है. कल्याण सिंह को मंगलवार शाम से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एसजीपीजीआई का कहना है कि विभिन्न विभागों के सीनियर डॉक्टर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर करीबी नजर बनाए हुए है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम मानकों पर ध्यान रख रहे हैं. अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान भी कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

कल्याण सिंह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं. कल्याण सिंह 4 जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था.