पूर्व केंद्रीय मंत्री गायकवाड़ पाटिल एनसीपी में शामिल हुए

पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती है, इससे अच्छे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं..."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह गायकवाड़ पाटिल मंगलवार को राकांपा में शामिल हो गए. कुछ दिन पहले गायकवाड़ ने भाजपा छोड़ दी थी. उन्होंने यहां राकांपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राकांपा के अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती है, इससे अच्छे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं. मैंने ऐसे दल के लिए काम नहीं करने का फैसला लिया जहां घुटन महसूस होती हो. राकांपा में शामिल होने के बाद मैं आजादी की सांस ले पा रहा हूं.''

गायकवाड़ ने कहा कि वह राज्य विधान परिषद की औरंगाबाद संभाग से स्नातक निर्वाचन सीट के लिए चुनाव में राकांपा उम्मीदवार सतीश चव्हाण को ‘‘रिकॉर्ड तोड़'' वोट दिलवाने के लिए काम करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Bengaluru में इस साल 1,200 Crore रूपये की Cyber Thug, IPS अधिकारियों को भी नहीं बक्शा
Topics mentioned in this article