अरुण शौरी (Arun Shourie) बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. (फाइल फोटो)
पुणे:
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी (Arun Shourie) बेहोश होकर गिर गए, जिसके कारण उनके सिर में मामूली चोट आई. शौरी को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने सोमवार को बताया कि 78 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रविवार देर रात बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि गिरने के कारण शौरी के सिर में मामूली चोट आ गई थी. चिकित्सक ने बताया, 'सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. वह होश में हैं.'
अरुण शौरी भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. वह 1999-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे. वह विश्व बैंक के साथ 1967-78 के बीच बतौर अर्थशास्त्री भी जुड़े रहे. अरुण शौरी इंडियन एक्सप्रेस में संपादक भी रह चुके हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Terrorist के Bedroom पर भी रहेगी Indian Army की पैनी नजर, मिलेंगी 52 दिव्य आंखें! | India Pakistan