पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी एस वानी देवी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
हैदराबाद:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की बेटी एस वानी देवी (S Vani Devi) ने टीआरएस (TRS) की उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना (Telangana) विधान परिषद के लिए हैदराबाद-रंगा रेड्डे- महबूबनगर स्नातक सीट से सोमवार को अपना नामांकन दायर किया है. टीआरएस सूत्रों ने बताया कि जब वह रिटर्निंग अधिकारी के यहां नामांकन दायर करने गईं उस समय टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशव राव और अन्य नेता तब उनके साथ थे.
निवर्तमान एमएलसी और भाजपा उम्मीदवार एन. रामचंदर राव ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
तेलंगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को वानी की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. वह एक कलाकार और शिक्षाविद हैं. इस सीट पर चुनाव 14 मार्च को होगा.
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान