पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने दिवाली के मौके पर अभय चौटाला के परिवार से मुलाकात की

अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पाकिस्तान के पूर्व गृह राज्य मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के परिवार से मुलाकात कर उनके साथ दिवाली मनाई तथा दो नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया.

हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में बृहस्पतिवार शाम आयोजित समारोह में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी उपस्थित थे.

अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्रमश: रानिया और डबवाली सीट से जीते हैं. समारोह में आदित्य और अर्जुन उपस्थित थे.

अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से आए सांसद अब्दुल रहमान साहब के स्वागत के लिए भी गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हैं.''

इस मौके पर कांजू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दिवाली के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का मौका मिला है.

Advertisement

पाकिस्तान के लोधरां से आए कांजू ने आदित्य और अर्जुन को विधायक चुने जाने पर बधाई दी.

पाकिस्तानी नेता ने अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हम सीमा के आरपार रह रहे हो सकते हैं, लेकिन अभय और ओपी चौटाला हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं. अभय हरियाणा के शेर हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली प्रकाश का पर्व है, जो अंधेरे को दूर करता है और अल्लाह से दुआ है कि दोनों देशों के लोगों को खुशी दें.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Deputy CM Vijay Sinha ने गोपाल खेमका के परिजनों से की मुलाकात
Topics mentioned in this article