पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर 5 हजार का जुर्माना, आयोग के सामने नहीं हुए थे पेश

जुर्माने के 5 हजार रुपए मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता निधि में जमा करने का आदेश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच कर रहे चांदिवाल आयोग ने जुर्माना लगाया है. समन जारी होने के बाद भी परमबीर सिंह ने ना तो एफिडेविट दिया और ना ही पेश हुए. उनके वकील ने दलील दी कि उन्हें समन नहीं मिला, लेकिन आयोग का कहना है कि समन जा चुके हैं.

जुर्माने के 5 हजार रुपए मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता निधि में जमा करने का आदेश दिया गया है. इसी बीच आयोग के सामने मंगलवार को एंटीलिया केस में आरोपी और पूर्व एपीआई सचिन वझे की भी पेशी हुई. बता दें, परमबीर सिंह ने सचिन वझे के हवाले से ही तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली का आरोप लगाया था.

आपको महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं? मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर भड़के सुप्रीम कोर्ट जज

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, सीबीआई ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच में एजेंसी के साथ 'सहयोग नहीं' कर रही है.  सीबीआई की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि उच्च न्यायालय के पिछले आदेश के बाद शुरू की गई जांच, "पूरे राज्य प्रशासन की सफाई करने" का मौका थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने से इनकार कर रही है.

मुंबई पुलिस ने गृह विभाग को दी रिपोर्ट, किसके कहने पर काम रहा था सचिन वाजे?

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article