पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े बीजेपी छोड़ शिवसेना में शामिल, धनंजय मुंडे का किया था समर्थन

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था.लेकिन बीजेपी में रहते हुए कृष्णा हेगड़े ने धनंजय मुंडे का समर्थन किया था और आरोपों को झूठा बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े बीजेपी छोड़ शिवसेना में शामिल हो गए हैं.  कृष्णा हेगडे ने ही धनजंय मुंडे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के चरित्र पर सवाल उठाया था. कृष्णा हेगड़े कांग्रेस में रहते हुए सुनील दत्त के करीबी थे. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा
बनाया था. लेकिन बीजेपी में रहते हुए कृष्णा हेगड़े ने धनंजय मुंडे का समर्थन किया था और आरोपों को झूठा बताया था.

पार्टी के बड़े नेताओं ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने की मांग की थी. हालांकि एनसीपी के बड़े नेताओं का मुंडे को समर्थन मिला. धनंजय मुंडे ने माना था कि दुष्कर्म का आऱोप लगाने वाली महिला की बहन के साथ उनके रिश्ते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं, जिसकी जानकारी वह पहले ही दे चुके हैं. हालांकि महिला ने बाद में पुलिस शिकायत वापस ले ली थी.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article