जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या भारत में 'अग्निपथ योजना' के संभावित नुकसान का संकेत: TMC

टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' ने एक लेख में कहा, हमलावर ने तीन साल की सेवा के बाद जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल की अपनी नौकरी खो दी थी और उसे कोई पेंशन नहीं मिल रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठाया है.
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या अल्पकालिक सेवा करने वाले एक पूर्व सैनिक ने की. पार्टी ने दावा किया कि जापान में हुई हत्या भारत में विवादास्पद रक्षा भर्ती कार्यक्रम (अग्निपथ योजना) के संभावित नुकसान को रेखांकित करती है. हालांकि प्रदेश बीजेपी ने इस आशंका को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी भारतीय पूर्व सैनिक ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं रहा है.

टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' ने शनिवार को एक लेख में कहा, 'एक पूर्व सैनिक के हाथों आबे की मौत ने अग्निपथ योजना को लेकर लोगों के डर की पुष्टि की है.' लेख में दावा किया गया है कि हमलावर ने तीन साल की सेवा के बाद जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल की अपनी नौकरी खो दी थी और उसे कोई पेंशन नहीं मिल रही थी. 

लेख में कहा गया है कि अग्निवीरों को भी उनकी चार साल की सेवा अवधि समाप्त होने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलेगी.

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने रविवार को कहा, 'बीजेपी अग्निपथ योजना के नाम पर आग से खेल रही है. हमने देखा कि जापान में क्या हुआ है. एक पूर्व सैनिक ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी.'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि इस तरह की आशंकाएं निराधार हैं. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'हमने ऐसी किसी घटना के बारे में कभी नहीं सुना जिसमें हमारे देश का कोई पूर्व सैनिक शामिल रहा हो. टीएमसी सिर्फ इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है.'

महुआ मोइत्रा के बयान पर महाभारत, देश के कई राज्यों में केस दर्ज

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income Tax पर भारी छूट देने के बावजूद सरकार का फायदा कैसे बढ़ेगा? | Analysis
Topics mentioned in this article