निकोलस सरकोजी वर्ष 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे (फाइल फोटो)
पेरिस:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फ्रांस की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए तीन साल की सजा सुनाई है. तीन साल की इस सजा में से दो साल की सजा निलंबित (Suspended) रहेगी. सरकोजी पर एक जज को मोनेको में उच्च पद के लिए मदद करने के प्रस्ताव का आरोप है, उन्होंने अपने इलेक्शन कैम्पेन फाइनेंस की जांच के मामले में 'अंदर की सूचना' देने की ऐवज में मदद का यह प्रस्ताव किया था.दो साल की निलंबित सजा के मायने यह है कि एक साल की जेल की सजा के कारण सरकोजी को शारीरिक रूप से जेल जाने की जरूरत नहीं होगी. फ्रांस में आमतौर पर दो साल के अधिक जेल के मामले में ही यह नियम लागू होता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कैसे हुई 6 युवाओं की दर्दनाक मौत Police ने बताई सच्चाई ONGC Chowk