अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन

एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक निजी अस्पताल से स्थानांतरित कराने के बाद मंगलवार की शाम यहां भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माता प्रसाद को एसजीपीजीआई अस्पताल लखनऊ में मंगलवार की शाम भर्ती कराया गया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद (Mata Prasad) का मंगलवार की देर रात निधन हो गया. वह एसजीपीजीआई (SGPGI) अस्पताल लखनऊ में भर्ती थे. वह 95 साल के थे. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक निजी अस्पताल से स्थानांतरित कराने के बाद मंगलवार की शाम यहां भर्ती कराया गया था. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रसाद की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक शोक संदेश में कहा, “अरुणाचल के पूर्व राज्यपाल श्री #माताप्रसाद जी के निधन पर मेरी संवेदना. उनके निधन से, देश ने एक समर्पित और ईमानदार प्रशासक को खो दिया है. मैं भगवान बुद्ध से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को यह हानि सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना. ओम शांति!”

अरुणाचल प्रदेश में चीनी गांव के निर्माण पर बोले BJP MP - 'कांग्रेस और राजीव गांधी के फैसलों के चलते...'

Advertisement

वह 1980 से 1992 करीब 12 वर्ष तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे. प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी सरकार में वह राजस्व मंत्री रहे. नरसिम्हा राव सरकार ने 21 अक्टूबर 1993 को माता प्रसाद को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B