विदेश मंत्रालय ने कहा-अमेरिका में किसी भी दल की सरकार हो भारत को समर्थन हमेशा मिलता रहा है

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों का हल करने पर भारत को अमेरिका के दोनों दलों का हमेशा से समर्थन मिलता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों का हल करने पर भारत को अमेरिका के दोनों दलों का हमेशा से समर्थन मिलता रहा है.यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की नवगठित टीम के साथ क्या भारत संपर्क में है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्ताव ने यह बात कही. श्रीवास्तव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आपने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की बातचीत के बाद जारी प्रेस बयान को देखा होगा, जिसमें कहा गया है कि वह भारत-अमेरिका के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों के हल के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर अमेरिका के दोनों दलों का समर्थन मिलता रहा है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: CM से विधानसभा स्पीकर तक Mahayuti में किस बात पर चल रही है खींचतान?
Topics mentioned in this article