चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai airport) पर कस्टम विभाग ने 6 यात्रियों की जांच के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी (Foreign currency Seized) बरामद की है ,ये लोग तस्करी कर ये करेंसी दुबई ले जाने की फिराक में थे. इन यात्रियों में मंसूर अली खान, यकलिक, थामीम अंसारी,मोहम्मद हुसैन ,यूसुफ और अब्दुल रहमान शामिल हैं. अब्दुल रहमान को छोड़कर बाकी लोग चेन्नई के रहने वाले हैं.
इन लोगों ने कई पॉवर बैंक में विदेशी करेंसी छिपाई हुई थी. जब पॉवर बैंक को खोलकर देखा गया तो उसमें 74000 डॉलर, जो 53.5 लाख भारतीय रुपये के बराबर हैं. साथ ही 1, 50,000 सऊदी रियाल (28.3 लाख रुपये) शामिल हैं. साथ ही अन्य मुद्रा भी बरामद हुई, जो 22 लाख रुपये के बराबर है. इस तरह कुल बरामद विदेशी करेंसी 1.04 करोड़ रुपये के बराबर की है. कस्टम विभाग ने थामीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उसके पास से बरामद विदेशी मुद्रा 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की है.