कर्नाटक में पहली बार कोरोना के 50000 से ज्यादा नए मामले, अकेले बेंगलुरू में 23 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्‍ट्र के बाद अब कर्नाटक राज्‍य, कोरोना के नए मामलों को लेकर सरकार के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में पहली बार कोरोना के 50 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. अकेले बेंगलुरू शहर में ही कोरोना के 23 हजार से अधिक मामले देखने में आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेंगलुरू:

महाराष्‍ट्र के बाद अब कर्नाटक राज्‍य, कोरोना के नए मामलों को लेकर सरकार के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में पहली बार कोरोना के 50 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. अकेले बेंगलुरू शहर में ही कोरोना के 23 हजार से अधिक मामले देखने में आए हैं. शहर में अब तक 7000 से ज्यादा लोग इस महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 फीसदी से ऊपर हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,106 नए मामले सामने आए जबकि 161 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं.

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है. बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है. (इनपुट भाषा से...)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं