भारत से फ्रांस पहुंचने वाले यात्रियों को 10 दिन के लिए क्वारैन्टाइन किया जाएगा (प्रतीकात्मक फोटो)
पेरिस:
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते फ्रांस सरकार ने भारत से फ्रांस पहुंचने वालों लोगों को 10 दिन के लिए क्वारैन्टाइन करने का निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी AFP की ओर से यह जानकारी दी गई है.कोरोना की लहर को फैलने से रोकने के लिए फ्रांस की ओर से यह फैसला लिया गया है. फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रिएल एटल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वेरिएंट के कारण भारत के अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले पेरिस ने कोरोना से प्रभावित ब्राजील से आने वाली फ्लाइट को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया था. इसके साथ ही अर्जेंटीना, चिली और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए भी क्वारैन्टाइन अनिवार्य किया गया था.
Featured Video Of The Day
30 Years In Prison For Murder: New DNA Evidence से साबित हुआ Innocent | Hawaii Shocking Story | USA