'खाए और चल दिए': बंगाल में जिस गायक के घर अमित शाह ने किया भोजन, उनसे नहीं की कोई बात

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में चार महीने बाद विधान सभा चुनाव है.अमित शाह ने वहां 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
West Bengal Assembly Election 2021: बासुदेब दास ने कहा कि वह अपने आवास पर अमित शाह को स्वादिष्ट भोजन कराकर और अपना गायन सुनाकर बहुत खुश थे.
कोलकाता:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे के दौरान रविवार को बाउल गायक बासुदेब दास के घर पर भोजन किया लेकिन उससे एक शब्द भी बात नहीं की. बुधवार को दास ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि शांति निकेतन स्थित उनके घर पर भोजन करने के तुरंत बाद अमित शाह वहां से चले गए. अब राज्य सरकार ने गरीब बासुदेब दास को आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है. दूसरी तरफ, बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की नींद तब टूटी, जब अमित शाह के कदम गरीब गायक के घर पर पड़े.

इस बीच, बासुदेब दास, जिन्हें बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने राज्. सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया है, ने कहा कि वो 29 दिसंबर को होने वाली ममता बनर्जी की रैली में शामिल होंगे. दास ने कहा, "मेरे पास अमित शाह जी जैसे ड़े व्यक्ति को बताने के लिए कुछ चीजें थीं. मैं उन्हें बाउल कलाकारों की स्थिति के बारे में बताना चाहता था कि उनकी दशा सुधारने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है."

RAF ने BJP कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, TMC विधायक बोले- पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के साथ बैठे दास ने पत्रकारों से कहा, "राज्य सरकार पहले से ही हमें मदद की पेशकश कर रही है लेकिन मैं केंद्र सरकार से भी मदद चाहता था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए हो रही वित्तीय कठिनाइयों के बारे में उन्हें बताना चाहता था, जो हाल ही में एमए पास की है.

Advertisement

कोरोना से भी खतरनाक वायरस है तृणमूल, बीजेपी है उसकी वैक्सीन : दिलीप घोष

Advertisement

दास ने कहा कि वह अपने आवास पर अमित शाह को स्वादिष्ट भोजन कराकर और अपना गायन सुनाकर बहुत खुश थे लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री से एक शब्द भी बात करने का मौका नहीं मिलने का उन्हें मलाल है. दास ने कहा कि अमित शाह के वहां से जाने के बाद बीजेपी के किसी नेता ने फिर पलट कर हमसे बात भी नहीं की और न ही कोई कुछ पूछने आया.

Advertisement
वीडियो- थाने का घेराव कर रहे थे BJP कार्यकर्ता, लाठीचार्ज

Featured Video Of The Day
Aapla Dawakhana in Mumbai: आपला दवाखाना में 37 'टेस्ट' की मौत! Free Test हुए बंद