मौसम का मिजाज बदला है. कई दिनों तक हुई बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत हापुड़ में आज सुबह कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी. नेशनल हाइवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिला. कोहरे के कारण गाडियों की रफ्तार पर भी असर दिखाई दिया.
<
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा। तस्वीरें कर्तव्य पथ की हैं। pic.twitter.com/anVTjqR0Zx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
>
कोहरे के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नेशनल हाइवे 9 पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई.
<
कोहरे ने हापुड़ में दी दस्तक, ऐसा था नजारा#UP #Fog pic.twitter.com/4FTCiPoybz
— NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2022
>
कोहरा अभी से ही इतना ज्यादा है कि थोड़ी दूर तक का देखने में भी परेशानी हो रही है . वाहन चालक लाइट जलाकर वाहनों चला रहे हैं.
आपको बता दें कि शनिवार सुबह से ही एनीआर में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को मौसम कुछ साफ हुआ लेकिन रात में फिर बारिश होने से ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-
20 दिनों के अंदर तीसरी बार अयोध्या पहुंच रहे हैं योगी आदित्यनाथ, जानें क्या है कार्यक्रम