इंडिगो की मुंबई-रांची फ्लाइट में यात्री को हुई खून की उल्टी, और फिर हो गई मौत

विमान से उतारने के बाद बीमार यात्री को नगापुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान को नागपुर में उतारना पड़ा
नागपुर:

मुंबई-रांची उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण इंडिगो के विमान को सोमवार की शाम को नागपुर में उतरना पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में बीमार यात्री को नगापुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यहां केआईएमएस अस्पताल के डीजीएम एजाज शामी ने कहा कि 62 वर्षीय यात्री किडनी और तपेदिक की बीमारी से पीड़ित था. उन्‍होंने बताया कि बीमार शख्‍स को विमान में खून की उल्टी हुई थी. शमी ने एक बयान में कहा, "उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था. बॉडी को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल