यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान को नागपुर में उतारना पड़ा
नागपुर:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई-रांची उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण इंडिगो के विमान को सोमवार की शाम को नागपुर में उतरना पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में बीमार यात्री को नगापुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यहां केआईएमएस अस्पताल के डीजीएम एजाज शामी ने कहा कि 62 वर्षीय यात्री किडनी और तपेदिक की बीमारी से पीड़ित था. उन्होंने बताया कि बीमार शख्स को विमान में खून की उल्टी हुई थी. शमी ने एक बयान में कहा, "उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था. बॉडी को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है."
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Earthquake: कितनी तीव्रता का भूकंप झेल सकती है दिल्ली? | Haryana | Earthquake Today