गुजरात में स्थानीय पुलिसकर्मियों ने ही खंभे से बांधकर युवकों को पीटा था, पुलिस सूत्रों ने की पुष्टि

सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच करने वाला पैनल अगले कुछ दिनों में पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया था...

गुजरात पुलिस के सूत्रों ने NDTV को बताया कि गुजरात के खेड़ा में एक गरबा स्थल पर कथित तौर पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए कुछ मुस्लिम पुरुषों की पिटाई स्थानीय पुलिसवालों ने ही की थी. वायरल वीडियो में एक शख्स को खंभे से बांध डंडे और लाठियों से पीटे जाना दिख रहा है, जबकि सैकड़ों की भीड़ ताली बजा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भारी आक्रोश के बीच राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. आशीष भाटिया ने गुरुवार को कहा था कि मैंने जांच का आदेश दिया है.आरोपों की गंभीरता के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करूंगा.

सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच करने वाला पैनल अगले कुछ दिनों में पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो में कथित सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को पुरुषों को मारते हुए दिखाया गया था, जो कथित तौर पर गरबा स्थल पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए थे. खेड़ा जिले के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने कहा था कि उंधेला गांव के मुखिया ने 3 अक्टूबर की रात एक मंदिर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे होने से रोकने की कोशिश की. जब गरबा शुरू हुआ तो मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की.जब लोग नहीं रुके तो उन्होंने पथराव किया. कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए थे. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

Advertisement

Topics mentioned in this article