5 प्वाइंट्स न्यूज : तुर्की सीरिया में भूकंप के बाद अब बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

विज्ञापन
Read Time: 1 min
तुर्की सीरिया में भूकंप से हालात बेहद खराब

तुर्की में भूकंप के बाद बर्फ़बारी ने वहां के लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. तुर्की-सीरिया में मृतकों की तादाद बढ़कर 15 हजार के पार पहुंच गई है. भारत से गई टीम ने वहां अस्थाई अस्पताल तैयार किया है.

  1. तुर्की में अब तक 12,391 लोगों की मौत हुई है, वहीं सीरिया में 2,992 लोगों की मौत हो चुकी है.
  2. तुर्की में बर्फ़बारी से राहत और बचाव कार्यों में काफ़ी मुश्किल आ रही है. तुर्की के कहराम नमारस शहर में भी ज़बरदस्त तबाही हुई है और लोग सरकार से बहुत नाराज़ हैं. 
  3. लोगों का कहना है कि हम अपने परिजनों को मलबे से नहीं निकाल पाए. यहां कोई सरकारी अधिकारी आया ही नहीं. 
  4. भूकंप से तुर्की में हुई भारी तबाही में मदद के लिए भारतीय टीम भी पहुंच गई है.भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्की और सीरिया को मदद भेजी है. 
  5. भारत से गई टीम ने वहां  अस्थाई अस्पताल तैयार किया. NDRF की टीम तुर्की में भूकंप का केंद्र ग़ाज़ियांटेप पहुंच गई है. NDRF की टीम में 100 से ज़्यादा सदस्य हैं.साथ ही एक डॉग Squad भी भेजा गया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Silver Rate | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव क्यों?