तेलंगाना में कर्मचारियों को पांच प्रतिशत अंतरिम पारिश्रमिक दिया जाएगा

सीएम के चंद्रशेखर राव ने वेतन संशोधन समिति (पीआरसी) गठित करने का लिया निर्णय

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतनमान में बढोत्तरी के लिए एक वेतन संशोधन समिति (पीआरसी) गठित करने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एन शिवशंकर (सेवानिवृत्त आईएएस) को समिति का अध्यक्ष और बी रमैया (सेवानिवृत्त आईएएस) को सदस्य नियुक्त करने संबंधी पत्र जारी किया है.

कमेटी को 6 महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. वित्त विभाग को वेतन संशोधन समिति की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आवश्यक धन और कर्मचारियों की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अंतरिम पारिश्रमिक का भुगतान करने का निर्णय लिया है.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Arrest: Mokama Hatyakand मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह | Bihar News