राजस्थान: ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जयपुरिया पट्टा गांव के पास ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हरियाणा के हिसार में लौट रहे थे.
जयपुर:

राजस्थान में चूरू जिले के राजगढ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जयपुरिया पट्टा गांव के पास ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हरियाणा के हिसार में लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि राजगढ़ अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : इस्पात ही नहीं, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है भारत : PM मोदी

ये भी पढ़ें : COVID-19 Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,824 नए मामले, पिछले छह महीने में सर्वाधिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article