बिहार में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, 408 नये मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1420 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना:

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1420 हो गई. संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,55,097 हो गयी है.स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं जहानाबाद में दो-दो तथा समस्तीपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1420 हो गयी है.

पीएम मोदी को लेकर क्या सोचते थे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, किताब में उनके मन की बात

राज्य में पिछले 24 घंटे में बुधवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,55,097 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के भीतर 95,243 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 424 मरीज ठीक हुए. बिहार में अब तक कुल 1,88,92,926 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,49,520 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के 4156 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article