श्रीनगर एयरपोर्ट से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

सभी हज यात्रियों का सऊदी अरब के जेद्दा में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया द्वारा स्वागत किया जाएगा. उपराज्यपाल ने हज यात्रा के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी विभागों, एजेंसियों और अधिकारियों के सहयोग की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से इस साल कुल 3,622 हज यात्री हज यात्रा पर रवाना होंगे.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केंद्र शासित प्रदेश के पहले हज जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दौरान यात्रियों से संवाद किया और उन्हें यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण हज की कामना की. उपराज्यपाल ने कहा, "मैं पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. दिव्य हज यात्रा सर्वशक्तिमान का बुलावा है और लोगों का जीवन भर से संजोया सपना भी. केंद्र सरकार तीर्थयात्रियों और उनकी पवित्र तीर्थयात्रा के कल्याण के लिए सर्वोत्तम संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है."

कुल 3,622 हज यात्री हज यात्रा पर रवाना होंगे

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से इस साल कुल 3,622 हज यात्री हज यात्रा पर रवाना होंगे. इनमें से लगभग 3,132 यात्री श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 4 से 15 मई 2025 के बीच संचालित 11 विशेष उड़ानों के माध्यम से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे, जबकि लद्दाख से 242 यात्री हज यात्रा करेंगे.

सभी हज यात्रियों का सऊदी अरब के जेद्दा में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया द्वारा स्वागत किया जाएगा. उपराज्यपाल ने हज यात्रा के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी विभागों, एजेंसियों और अधिकारियों के सहयोग की सराहना की.

Advertisement

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता, डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिर्दी, बडगाम के उपायुक्त अक्षय लब्रू, जम्मू-कश्मीर हज कमेटी के सदस्यगण, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सिविल और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Advertisement

इससे पहले, शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 51 महिलाओं को हज के लिए रवाना किया गया. सरकार ने हज यात्रा के दौरान महिलाओं को आर्थिक मदद भी दी है, ताकि वे यात्रा का खर्च आसानी से उठा सकें और उनका अनुभव सुरक्षित और सम्मानजनक बन सके. मोदी सरकार के ये प्रयास महिलाओं को आजादी और आत्मविश्वास देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand के Jamshedpur में MGM Hospital की बिल्डिंग गिरी, 3 की मौत, चश्मदीद ने बताई आपबीती