अमेरिकी शहर टेक्सास के चर्च में गोलीबारी, पादरी की मौत और दो घायल

पुलिस के मुताबिक, ‘स्टारविल मेथोडिस्ट चर्च’ में पादरी ने जब एक शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर एक व्यक्ति छिपा हुआ है. इस पर, पादरी ने अपना हथियार निकाला लेकिन संदिग्ध ने उनसे हथियार छीन कर उन्हें ही गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका में लगातार सामने आती रहती हैं गोलीबारी की घटनाएं (फाइल फोटो)
टेक्सास:

अमेरिका प्रांत टेक्सास के एक इलाके में रविवार सुबह एक चर्च में हुई गोलीबारी (Texas Shooting) में एक पादरी की मौत हो गई. गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हैं. स्मिथ काउंटी के शेरिफ लैरी स्मिथ ने कहा कि ‘स्टारविल मेथोडिस्ट चर्च' में पादरी ने जब एक शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर एक व्यक्ति छिपा हुआ है. इस पर, पादरी ने अपना हथियार निकाला लेकिन संदिग्ध ने उनसे हथियार छीन कर उन्हें ही गोली मार दी. अन्य दो घायलों में से एक को गोली लगी है और दोनों का इलाज चल रहा है.

अधिकारियों का मानना है कि गोलीबारी की एक अन्य घटना के बाद से संदिग्ध शायद शनिवार रात से ही चर्च में छिपा हुआ था.पुलिस पहली घटना को लेकर शनिवार से संदिग्ध की तलाश कर रही थी. पादरी को गोली मारने के बाद आरोपी उनका वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन उसे हैरिसन काउंटी के पास उसे पकड़ लिया गया. पादरी और अन्य दो घायलों की पहचान उजागर नहीं की. न ही संदिग्ध के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक बयान जारी कर घटना में मारे गए पादरी और घायलों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? Baramati में कह दी बड़ी बात