दिल्ली में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर दागीं गोलियां, दो लाख के इनामी अपराधी को छुड़ा ले गए

फायरिंग में बदमाश अपने साथी कुलदीप फज्‍जा को छुड़ाकर ले जाने में सफल हो गए. इस फायरिंग में एक बदमाश की मौत हुई है जबकि एक अन्‍य घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कुलदीप उर्फ फज्‍जा के खिलाफ हत्या सहित 70 से अधिक संगीन केस हैं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग की खबर है. फायरिंग में बदमाश अपने साथी कुलदीप फज्‍जा को छुड़ाकर ले जाने में सफल हो गए. इस फायरिंग में एक बदमाश की मौत हुई है जबकि एक अन्‍य घायल है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी कुलदीप फज्जा नाम के बदमाश को मेडिकल के लिए लाए थे. यह  बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है और इसके खिलाफ हत्या सहित 70 से अधिक संगीन केस हैं. यह जब अस्पताल आया तो उस वक्त गैंग के आधा दर्जन बदमाशों ने इसे पुलिस कस्टडी से छुड़वाने के लिए गोलीबारी कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर कर दिया जबकि एक बदमाश घायल है. फायरिंग में कुलदीप फज्जा को बदमाश भगाकर ले गए.

दिल्‍ली: बथर्ड पार्टी के दौरान विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्‍या

कस्टडी से जो बदमाश कुलदीप फरार हुआ वो बेहद कुख्यात बदमाश है. दिल्ली और हरियाणा में कुलदीप उर्फ फज्ज़ा वांटेड है.दिल्ली पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम रखा था. 2020 में दिल्ली पुलिस ने कुलदीप उर्फ्र फज्‍जा को गिरफ्तार किया था.बदमाश दिल्ली पुलिस पर फायरिंग करके छुड़ा ले गए. उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की सभी टीम को अलर्ट किया गया है. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई जब दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को ओपीडी में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आ रही थी. उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल इमारत के बाहर पांच लोग एक स्कोर्पियो कार और मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मकसद से पुलिस की तीसरी बटालियन पर गोलियां चलाई.''

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक हमलावर मौके पर ही मारा गया और एक घायल हो गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया. कुलदीप समेत बाकी के आरोपी फरार हो गए. (इनपुट भाषा से...)

Advertisement
Topics mentioned in this article