दिल्ली के हरि नगर में चेन और ब्रेसलेट छीनने की कोशिश में कार सवारों ने की कई राउंड फायरिंग

दिल्ली फायरिंग : जिस समय फायरिंग हुई उस समय प्रदीप अपने साले के सिमर जीत के साथ आइसक्रीम खा रहे थे. कार सवार लड़के ने उनकी चेन और ब्रेसलेट छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में लूटमारी के लिए हुई फायरिंग
नई दिल्ली:

बीती रात दिल्ली के हरि नगर (Hari Nagar) इलाके में फायरिंग हुई. दरअसल, कार सवार 4 लोगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें 35 साल के प्रदीप सिंह संधू बुरी तरह घायल हो गए.  अब उनकी हालत खतरे से बाहर है. जिस समय फायरिंग हुई उस समय प्रदीप अपने साले के सिमर जीत के साथ आइसक्रीम खा रहे थे. कार सवार लड़के ने उनकी चेन और ब्रेसलेट छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के तिलक नगर इलाके में घर से आइस क्रीम लेने निकले एक शख्स को बदमाशों ने चाकू दिखा कर चेन झपट ली.  जब शख्स की अंगूठी नहीं निकल रही थी तो उंगली काटने की धमकी दी. वीडियो में दिख रहे शख्स ने किसी तरह भागकर अपनी  जान बचाई. जिस शख्स के साथ ये वाकया घटा वो.पेशे से सीए है और उसका नाम अनिल बजाज है. उसके साथ ये घटना कल रात करीब 11 बजे के आसपास घटी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 2 बाइक पर सवार होकर 4 आरोपी आये थे. ये पूरी घटना कैमरे में गई हो गई थी. 

ये VIDEO भी देखें- दिल्ली में आर्थिक तंगी से परेशान मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon