दिल्ली के बर्गर किंग में मर्डर, 15 राउंड फायरिंग कर आराम से फरार हुए हमलावर

पुलिस ने कहा कि यह हमला व्यक्तिगत या पेशेवर दुश्मनी का नतीजा लगता है. आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस बर्गर किंग आउटलेट के मैनेजर और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के बर्गर किंग में मर्डर, 15 राउंड फायरिंग कर आराम से फरार हुए हमलावर
मंगलवार रात को राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुई थी गोलीबारी.

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर कल रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि स्टैंडअलोन फूड आउटलेट के अंदर तीन अज्ञात शूटरों ने कम से कम 15 राउंड फायरिंग की और मौके से आराम से फरार हो गए. पीड़ित को कई गोलियां लगीं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने ली है.

पुलिस ने कहा कि यह हमला व्यक्तिगत या पेशेवर दुश्मनी का नतीजा लगता है. आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस बर्गर किंग आउटलेट के मैनेजर और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "10 राउंड ज्यादा फायरिंग की गई थी और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत की अभी तक पहचान नहीं हो पाई और गोलियां चलाने वालों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है."

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकि हैं सब का नंबर आने वाला है."

Featured Video Of The Day
Kargil Vijay Diwas: Border पर खड़े जवानों से अगले CJI का बड़ा वादा | NDTV EXCLUSIVE