दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट पर अब भी धधक रही आग, साफ हवा में सांस लेने को तरसे स्थानीय निवासी

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भलस्वा लैंडफिल में आग रोकने में लापरवाही बरतने और उचित कदम नहीं उठाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

मंगलवार शाम यहां भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद से आसपास का इलाका जहरीले धुएं की चपेट में है

नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट पर पिछले छह दिनों से लगी आग ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन और आजीविका को अस्त-व्यस्त कर दिया है. करीब 17 मंजिला ऊंचे कूड़ाघर के आसपास रहने वाले ज्यादातर लोग कबाड़ कारोबारी हैं. एक ओर, जहां उनमें से कई अपनी दैनिक मजदूरी कमाने के लिए आग के बीच अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं कई अन्य काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे धुएं के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं.

मंगलवार की शाम यहां पर भीषण आग लग गई थी. कई वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं दिखाई दिया है. कबाड़ कारोबारी मसूदा बीबी (45) ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब से आग लगी है, वे रात को सो नहीं पाई हैं. 

मसूदा ने कहा, ''आग लगने के बाद से हमें नींद नहीं आ रही है. हमें एक रिश्तेदार से अनुरोध करना पड़ा कि हमें अपने घर में ठहरने दें. कूड़ेघर का धुआं घर में घुस रहा है. मैं किसी तरह चेहरा ढंककर खाना बना रही हूं.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे आग के कारण अपना काम एक दिन के लिए भी नहीं रोक सकते क्योंकि वे उसी से अपनी रोजी रोटी कमाते हैं.

Advertisement

एक अन्य कबाड़ कारोबारी फिरोज शेख (48) ने कहा कि आग लगने के बाद खासकर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मजदूरों की संख्या कम हो गई है. उन्होंने कहा, ''जिस दिन से आग लगी है, मेरी आंखों में बहुत जलन हो रही है. पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. पंखा चलाकर भी कोई राहत नहीं है.''

Advertisement

फिरोज ने कहा, ''आग लगने के बाद मजदूरों की संख्या भी कम हो गई है. लेकिन, जो अकेले हैं और उनका परिवार यहां नहीं है, उन्हें वापस आना होगा और आग के बावजूद काम करना पड़ेगा.''

Advertisement

भलस्वा के एक अन्य 22 वर्षीय कबाड़ कारोबारी मानव ने कहा कि पिछले साल कूड़ेघर का एक हिस्सा गिरने की घटना में उसके एक दोस्त की मौत हो गई थी.

उन्होंने कहा, ''पिछले साल कूड़े के अंबार का एक हिस्सा गिरने के कारण मेरे एक दोस्त की मौत हो गई थी. मैं कबाड़ का काम करता हूं. यहां काम शुरू करने के बाद मुझे त्वचा की एलर्जी हो गई है. यह हर साल गर्मियों के दौरान होता है और इसलिए, काम करना मुश्किल हो जाता है.''

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भलस्वा लैंडफिल में आग रोकने में लापरवाही बरतने और उचित कदम नहीं उठाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी शहर के लैंडफिल स्थलों पर लगातार आग लगने के लिए नगर निगम में ''भ्रष्टाचार'' को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा शासित नगर निकायों को कचरे के अंबार को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

भलस्वा लैंडफिल साइट के पास रहने वाले कूड़ा बीनने वालों के बच्चों के, बाल संसाधन केंद्र ज्ञान सरोवर स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि क्षेत्र में घने धुएं का गुबार है. इस साल पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें 28 मार्च की एक घटना भी शामिल है, जिसे 50 घंटे से अधिक समय के बाद बुझाया गया था. लैंडफिल में फेंका गया गीला कचरा सड़ने पर मीथेन पैदा करता है. गर्म मौसम की स्थिति में, मीथेन खुद ही आग पकड़ लेती है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं.

यह भी पढ़ें:
550 करोड़ खर्च होने पर भी दिल्ली में खत्म नहीं हुए कूड़े के पहाड़, भलस्वा लैंडफिल अभी भी धधक रहा
दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट पर 5 दिनों से धधकी रही आग, महिला आयोग ने MCD को समन भेजकर मांगा जवाब
भलस्वा कूड़ा स्थल पर आग के मामले में उत्तर दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)