नई दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में आज सुबह तड़के आग लग गई. इससे रेलवे में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सुबह 6.45 बजे के करीब जैसे ही यह ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके पार्सल कोच में आग लग गई. कोच से अचानक तेजी से आग की लपटें और धुआं निकलने लगे.
आग की सूचना पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद इस पर काबू पा लिया गया. ट्रेन की अन्य कोटों पर इस आग का कोई असर नहीं पड़ा. क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर बाकी डब्बों के साथ ट्रेन को गंतव्य स्थल की ओर करीब 8.20 बजे रवाना कर दिया गया.
दिल्ली-देहरादून शताब्दी में लगी आग, धू-धू कर जला कोच; सभी यात्री सुरक्षित
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुबह 7 बजे के करीब अग्निशमन विभाग को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद छह दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. अधिकारियों ने सूझबूझ और फौरन कदम उठाते हुए इस आग पर काबू पा लिया.
उत्तराखंड में 35 किलोमीटर उल्टा दौड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, देखिए हैरान करने वाला VIDEO
कुछ दिनों पहले ही 13 मार्च को नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी आग लग गई थी. ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी, तब उसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी. उस हादसे में भी कोई जानृमाल का नुकसान नहीं पहुंचा था.