मुंबई की 60 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग के 19वें माले पर लगी भीषण आग, एक की मौत

आग लगने की इस घटना का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया जिसमें खुद को बचाने के लिए एक शख्स बालकनी से लटक गया और बैलेंस बिगड़ने के बाद नीचे गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस शख्स का नाम अरुण तिवारी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 साल थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

मुंबई में इमारत में 19वें माले पर लगी आग

मुंबई:

मुबंई के लालबाग इलाके की 60 मंजिला अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें माले पर आज भीषण आग लग गई.  दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता था. बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही थीं. इस घटना में एक की मौत हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है. जिस समय आग लगी तो दमकल की 14 गाड़ियां इस पर काबू पाने के लिए पहुंची थीं. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी इमारत में ही मौजूद हैं कि कहीं दोबारा आग न भड़क जाए. 

इस घटना का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया जिसमें खुद को बचाने के लिए एक शख्स बालकनी से लटक गया और बैलेंस बिगड़ने के बाद नीचे गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस शख्स का नाम अरुण तिवारी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 साल थी.

मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची है. कई लोगो को बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू का काम जारी है. जो व्यक्ति कूदा हुआ था,वो घबराकर कूद गया. इसमें दमकल विभाग की टीम फेल हुई है, ऐसा हम नहीं कह सकते और ग़लत जानकारी न फैलाएं.

Advertisement
Topics mentioned in this article