मुंबई में अपार्टमेंट के 10वें माले पर लगी भीषण आग
नई दिल्ली:
मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में स्थित एनजी रॉयल पार्क अपार्टमेंट में सोमवार को भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. एक अधिकारी ने कहा कि कांजुरमार्ग(पूर्व) स्थित एनजी रॉयल पार्क बिल्डिंग के बी-विंग में आग लग गई जो इमारत की नौवीं और 10वीं मंजिल तक सीमित रही.अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. साथ ही आग लगने के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को अपराह्न एक बजकर 17 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहन, चार जम्बो टैंकर, दो अन्य टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई.
Featured Video Of The Day
MP Viral Video: अतिक्रमण हटाने पर पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, भड़की भीड़ ने किया जेसीबी पर पथराव














