दिल्ली के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार की सुबह तड़के बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर फायरिंग हुई.
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार की सुबह तड़के बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मकसद से बाइक पर आए दो बदमाशों को देखकर दिल्ली पुलिस के chasing squad ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि दोनों बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है ये बदमाश सुबह के वक्त सैर पर निकले लोगों खासकर महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे.. पुलिस को काफी समय से इनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News














