मुंबई:
मुंबई के गोरेगांव में ऐतिहासिक फिल्म सिटी के द्वार पास झुग्गियों में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गयी हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. फिलहाल बचावकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि संतोष नगर में शाम साढ़े सात बजे आग लग गई जिसे बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां और अन्य उपकरण पर लगाये गये.
उन्होंने कहा, ‘‘किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है. आग बुझाने का काम चल रहा है. सभी संबंधित एजेंसियां और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर मौजूद हैं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.''
Featured Video Of The Day
Herbal Life: स्वास्थ्य, स्थिरता और पैसे की स्वतंत्रता की ओर एक कदम | Nutrition Matters | NDTV India