Watch : स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, लोगों ने धक्का देकर कोच किए अलग

कोच में आग लगने पर तुरंत ही यात्रियों ने अन्य कोच से बाहर निकलना शुरू कर दिया. शुक्र की बात ये रही कि वक्त रहते यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग की चपेट में आए ट्रेन के दो कोच
मेरठ:

मेरठ (Meerut) के दौराला स्टेशन (Daurala Station) पर सहारनपुर से दिल्ली (Delhi) जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो डिब्बो को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिन कोच में आग लगी, उनके यात्री तुरंत बाहर निकल गए. खैर गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन 9Train) के डिब्बों में लगी आग इंजन तक भी पहुंच गई थी. रेलवे कर्मियों ने यात्रियों की मदद से तत्काल डिब्बों को इंजन से अलग किया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों (Firefighters) ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर.पी.शर्मा ने बताया कि दौराला के पास ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं उठने लगा था जिसके बाद ट्रेन को (दौराला) स्टेशन पर रोका गया.

ऑपरेशन गंगा के तहत एयरफोर्स के तीन विमान यूक्रेन से लौटे, 629 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू

शर्मा ने बताया कि कोच में सवार यात्रियों को स्टेशन (Station) पर सकुशल उतार लिया गया. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने यात्रियों की सहायता से दोनों डिब्बों को रेल के इंजन से अलग किया. रेलवे अधीक्षक के अनुसार घटना में किसी यात्री के जान-माल की सूचना नही है. अभी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

VIDEO: मध्य प्रदेश : शिवरात्रि के दिन पूजा नहीं करने दी, दो महिलाओं ने दूसरी जाति का उलाहना दिया

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Biden ने जाते-जाते Ukraine के हाथ में दे दिया America हथियारों का 'ग्रीन बटन'