प्रतीकात्मक फोटो.
कोलकाता के ईएम बाईपास रोड पर झुग्गियों में भीषण आग लग गई है. आग लगने की खबर मिलते ही 15 फायर एंजिन मौके पर पहुंच गए हैं. बंगाल के फायर मिनिस्टिर सुजीत बोस भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने के बाद स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट का स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया. आग बाइपास से सटी हुई झुग्गियों में लगी है. आग लगने के बाद ईएम बाइपास पर यातायात रोक दिया गया है.
आग जिस झुग्गी बस्ती में लगी है वह बंगाल केमिकल्स इंडस्ट्रीज के पास में है. कोलकाता के उत्तरी हिस्से में झुग्गियों में शाम को उस समय आग लगी जब सड़क पर काफी व्यस्त यातायात था. यातायात को रोक दिया गया है. आपदा प्रबंधन के स्टाफ के सदस्य आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India