Advertisement

कोलकाता में बाईपास के पास झुग्ग‍ियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़‍ियां मौके पर

कोलकाता के ईएम बाईपास रोड पर झुग्गियों में भीषण आग लगी, आग लगने की खबर मिलते ही 15 फायर एंजिन मौके पर पहुंचे

Advertisement
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

कोलकाता के ईएम बाईपास रोड पर झुग्गियों में भीषण आग लग गई है.  आग लगने की खबर मिलते ही 15 फायर एंजिन मौके पर पहुंच गए हैं. बंगाल के फायर मिनिस्टिर सुजीत बोस भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने के बाद स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट का स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया. आग बाइपास से सटी हुई झुग्गियों में लगी है. आग लगने के बाद ईएम बाइपास पर यातायात रोक दिया गया है.

आग जिस झुग्गी बस्ती में लगी है वह बंगाल केमिकल्स इंडस्ट्रीज के पास में है. कोलकाता के उत्तरी हिस्से में झुग्गियों में शाम को उस समय आग लगी जब सड़क पर काफी व्यस्त यातायात था. यातायात को रोक दिया गया है. आपदा प्रबंधन के स्टाफ के सदस्य आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. 

Advertisement

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
अल्मोड़ा के जंगल में भीषण हादसा, वन विभाग के 4 कर्मचारियों की ज़िंदा जलकर मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: