महाराष्ट्र : विरार के अस्पताल में लगी आग, ICU के 13 कोविड मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मुंबई से सटे विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई, जिससे आईसीयू में भर्ती 13 कोविड मरीजों की मौत होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई से सटे विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग से कोविड मरीजों की मौत.
मुंबई:

कोविड-19 से हो रही मौतों के बीच महाराष्ट्र से एक और दुखद घटना सामने आ रही है. महाराष्ट्र में मुंबई से सटे विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई, जिससे आईसीयू में भर्ती 13 कोविड मरीजों की मौत होने की खबर है. अस्पताल में आग रात में लगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन से बात की है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी है कि देर रात विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई, जिससे मरीजों और मेडिकल स्टाफ के बीच हंगामा मच गया. अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के वक्त अस्पताल में लगभग 90 मरीज भर्ती थे.

घटना के एक चश्मदीद गवाह अविनाश पाटिल ने रिपोर्टरों बताया कि 'मुझे रात तीन बजे के आसपास एक दोस्त की कॉल आई. उसकी सास इस अस्पताल में भर्ती थीं. जब मैं यहां पहुंचा तो अस्पताल के बाहर दमकल की गाड़ियां खड़ी थीं. दूसरे फ्लोर पर स्थित आईसीयू पूरा धुएं में घुटा था. वहां बस दो नर्सें थीं, कोई डॉक्टर नहीं दिखा. दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में आधा घंटा लगा. हमें वहां कुछ 8-10 शव दिखे थे.'

शाह ने इन दावों को खारिज किया है कि उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था. उन्होंने कहा कि डॉक्टर वहां मौजूद थे. उन्होंने इसपर भी जोर दिया कि अस्पताल सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहा है. घटना के बाद से कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह घटना तब हुई है, जब महाराष्ट्र में कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचा रखी है और लगातार नए और एक्टिव मामलों में तेजी आ रही है.

महाराष्ट्र में ही अभी बुधवार को ही एक और हादसा हुआ था, जहां नासिक में एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 24 मरीजों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Mumbai से Kolkata तक...Waqf Bill के विरोध में देशभर में सड़कों पर उतरे लोग
Topics mentioned in this article