PMC संकट पर एक ग्राहक ने कहा 'जहर पीने को मजबूर' तो वित्त मंत्री ने की ये अपील

RBI ने 23 सितंबर को PMC बैंक पर वित्तीय गड़बड़ियों का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के पैसा निकालने की सीमा भी तय कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
23 सितंबर को PMC बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था RBI ने
बैंक निकालने की भी तय कर दी थी सीमा
कहा- कई राज्य सहकारी संस्थान वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आते
नई दिल्ली:

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) संकट को लेकर 'जहर पीने को मजबूर' की धमकी देने वाले ग्राहकों से कहा है कि वह शांति रखें. एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा था कि PMC में गंभीर वित्तीय संकट के कारण कुछ लोग जहर खाने को बाध्य है. वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा था, 'पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक मामले पर PIB इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. साथ ही उपभोगताओं की शिकायतों के निवारण और पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1800223993 जारी किया गया है.'

PMC Bank को 11 साल में लगा 4300 करोड़ का चूना, पूर्व प्रबंधन और प्रवर्तकों के खिलाफ FIR दर्ज

वित्त मंत्री ट्वीट के जवाब में राकेश भट्ट नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'डियर मैडम, इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की उम्मीद करते हैं. हम भारत सरकार और RBI से उम्मीद करते हैं कि उनके पास इस संकट से निपटने के पर्याप्त तरीके हैं. कृपया इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें. अन्यथा लोगों को जहर खाकर मरने के लिए बाध्य होने पड़ेगा. राकेश भट.'

Advertisement
Advertisement

PMC बैंक के बाद अब यह Bank संकट में, RBI ने लोन देने पर रोक समेत लगाए कई प्रतिबंध

Advertisement

राकेश भट्ट को जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने लिखा, 'मैं आपसे अपील करती हूं कि ऐसे शब्दों का उल्लेख/बोलने/लिखने के लिए न करें. बहुत सारे राज्य सहकारी संस्थान वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आते हैं. भले ही उन्हें बैंक कहा जाता हो. RBI उन्हें देखता है और वह कार्रवाई कर रहा है.'

Advertisement

बता दें, RBI ने 23 सितंबर को PMC बैंक पर वित्तीय गड़बड़ियों का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के पैसा निकालने की सीमा भी तय कर दी थी. शुरू में यह छह महीने एक हजार रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था.

VIDEO: बैंकों की गलती, मुश्किल में ग्राहक

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Srinagar में लोगों के बीच NDTV Reporter ने क्या देखा... | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article