40 साल से चल रहा था जमीनी विवाद, 17 साल के लड़के को तलवार से काटा, सिर को गोद में लेकर घंटों बैठी रही मां

मामला यूपी के जौनपुर का है. परिवार के दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा था. इस बीच 17 साल के लड़के का सिर काट दिया गया. गांव वालों ने बताया कि लड़के की मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर कई घंटों तक बैठी रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जौनपुर:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 साल से चल रहे जमीन के विवाद की वजह से एक 17 साल के लड़के का तलवार से सिर काट दिया गया. किशोर की बिलखती मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर घंटों बैठी रहीं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच दशकों पुराना विवाद था. बुधवार को उनके बीच झगड़ा हुआ और यह हिंसक हो गया. रामजीत यादव के 17 वर्षीय बेटे अनुराग के पीछे कुछ लोग दौड़े, जिनमें से एक के पास तलवार थी. उस शख्स ने अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया, और उसने तलवार इतनी जोर से घुमाई कि उसका सिर ही धड़ से अलग हो गया. 

इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन जिस शख्स के हाथ में तलवार थी, वो फरार है. अधिकारियों ने बताया कि उसे ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है.

कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गईं. गांव वालों ने बताया कि लड़के की मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर कई घंटों तक बैठी रहीं.

क्या कहती है पुलिस?
SP अजय पाल शर्मा ने बताया, "भूमि विवाद 40 से 45 वर्षों से चला आ रहा है. एक पक्ष के दो लोग, रमेश और लालता, उन लोगों में से थे, जिन्होंने दूसरे पक्ष पर हमला किया और एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिला मजिस्ट्रेट और मैं मौके पर हूं. कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है."

Advertisement

क्या कहता है प्रशासन?
जौनपुर के DM दिनेश चंद्र ने कहा कि अपराध करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा, "यह दोनों पक्षों के बीच एक पुराना भूमि विवाद है और यह सिविल कोर्ट में भी लंबित है. मैंने तीन दिनों के भीतर विवाद पर रिपोर्ट मांगी है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather