भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन को और सुहाना बनाने के लिए यात्रियों के लिए कई रूट पर विशेष ट्रेन शुरू की है. खासकर दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर ट्रेनों की भीड़ को कम करने में रेलवे के इस कदम से आसानी होगी. दिवाली और छठ पर यात्रियों के लिए भी यह बड़ी राहत वाली सौगात होगी. रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) के संचालन का ऐलान कर दिया गया है. ये ट्रेनें साप्ताहिक, सप्ताह में तीन बार और सप्ताह में दो बार चलेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनें सप्ताह में पांच दिन भी चलेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो चुका है. कुछ ट्रेनों का संचालन नवंबर में अलग-अलग तारीखों पर शुरू होगा. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक इन फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर माह तक जारी रहेगा.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और रूट
Festival Spl Trains by NDTV on Scribd