प्रतीकात्मक फोटो.
मंगलुरु:
कर्नाटक के मंगलुरु में एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और उसका यौन उत्पीड़न करने वाले 25 साल के एक युवक को लड़की के पिता और उसके दो दोस्तों ने बांधकर पीटा. इस युवक ने 13 दिसंबर को मोटरसाइकिल से लड़की का पीछा किया था और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था.
आरोपी का पता लगाने के लिए गए लड़की के पिता और उसके दोस्तों ने उस युवक को उस स्थान पर पाया, जहां शनिवार को उसने लड़की के साथ छेड़खानी की थी. उन्होंने कथित तौर पर उसे एक खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
लड़की के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने पुलिस में मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई है.
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: ED की Mumbai Branch की बड़ी कार्रवाई, 15 जगहों पर मारे छापे