कर्नाटक : बीदर में शादी से इनकार करने पर पिता ने 18 वर्षीय बेटी की हत्या की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने लड़की को उसकी पसंद के किसी व्यक्ति से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसके मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्नाटक के बीदर में एक व्यक्ति ने 18 वर्षीय बेटी की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि लड़की ने कथित तौर पर अपने पिता की पसंद के व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे जिले के औराद तालुका में घटी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोतीराम को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, लड़की का अपनी जाति के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था. पिछले महीने वह उसके साथ चली गई थी, जिसके बाद माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों को तलाश कर लड़की को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने लड़की को उसकी पसंद के किसी व्यक्ति से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसके मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि जब घटना हुई, तब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?