'पिताजी पांच साल और सरकार चलाने में सक्षम', निशांत ने राजनीति में एंट्री पर साधी चुप्पी

निशांत कुमार ने 25 फरवरी को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के युवाओं और हर उम्र के लोगों से नीतीश कुमार के लिए वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, "पिताजी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. इस बार सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे. कहा जा रहा है कि निशांत होली के बाद आधिकारिक रूप से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता लेंगे और साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि, निशांत कुमार राजनीति में एंट्री को लेकर पूछे जा रहे सवालों से बचते दिख रहे हैं.

निशांत का जवाब 

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जब निशांत कुमार से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया, तो वह कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते दिखे. विधानसभा चुनावों को लेकर निशांत कुमार ने कहा, "पिताजी में पांच साल और सरकार चलाने की क्षमता है. वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं."

सीएम नीतीश का भविष्य

विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की तबीयत पर हो रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उनमें क्षमता है कि वह बिहार के लोगों के लिए और पांच साल काम कर सकें. निशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए काम किया है और वह आगे भी काम करना चाहते हैं. उन्होंने बिहार के लोगों से आगामी विधानसभा में उन्हें जिताने और राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.

निशांत कुमार ने 25 फरवरी को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के युवाओं और हर उम्र के लोगों से नीतीश कुमार के लिए वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, "पिताजी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. इस बार सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें."

उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा, "जाइए और पिताजी ने जो विकास का काम किया है, उसे जन-जन तक पहुंचाइए. जनता को जानकारी होनी चाहिए, उसमें कमी नहीं होनी चाहिए."
 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025