खरीद में धांधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने सड़क पर फेंका धान, सैयदराजा-जमानिया मार्ग किया जाम

एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं धान का कटोरा कहा जाने वाले जनपद चंदौली के किसान धान की फसल बेचने को लेकर काफी परेशान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उग्र किसानों ने सड़क पर धान को फेंक दिया
चंदौली:

एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं धान का कटोरा कहा जाने वाले जनपद चंदौली के किसान धान की फसल बेचने को लेकर काफी परेशान है. मजबूरन उसको अपनी धान की फसल सड़क पर फेंककर अपना आक्रोश जाहिर करना पड़ रहा है. ताजा मामला बरहनी ब्लॉक के अमड़ा गांव का है. जहां पर धान खरीद केंद्र प्रभारी द्वारा लापरवाही से परेशान और आक्रोशित दर्जनों किसानों ने जमकर हंगामा किया.

दर्जनों की संख्या में किसान अपना धान लेकर सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर पहुंच गए. आक्रोशित किसानों ने धान को सड़क पर बिखेर दिया. यही नहीं नाराज किसानों ने अपने खून पसीने की मेहनत से उगाए धान को जलाने भी जा रहे थे . लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को ऐसा करने से रोक दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे खाद्य एवं विपणन विभाग के डिप्टी आरएमओ ने नाराज किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इस दौरान वहां पर मौजूद आक्रोशित किसानों ने अमड़ा गांव में बनाये गए धान खरीद केंद्र के प्रभारी की शिकायत की. यही नही शिकायत संबंधित ऑडियो क्लिप भी अधिकारियों को सौंपा . जिस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी आरएमओ ने केंद्र प्रभारी को हटा दिया और उसके खिलाफ FIR. कराने का भी निर्देश जारी कर दिया . तब जाकर किसान शांत हुए और सड़क मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया .

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!
Topics mentioned in this article