महाराष्ट्र: इस साल मराठवाड़ा में अबतक 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मंत्री के गृह जिले में सबसे अधिक मौतें

Farmers suicides in India: रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में सबसे अधिक 186 किसानों ने आत्महत्या की. बीड, बागी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मुंडे का गृह जिला है, जो दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र में वर्ष 2023 में मॉनसून के तीन महीनों (जून से अगस्त) में 294 मौतें हुई.
औरंगाबाद:

Farmers suicides in India: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस वर्ष की 31 अगस्त तक कम से कम 685 किसानों ने आत्महत्या की, जिसमें से सबसे अधिक 186 मौतें राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के गृह जिले बीड में हुई हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. मध्य महाराष्ट्र के शुष्क क्षेत्र में आठ जिले औरंगाबाद, जालना, बीड, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, हिंगोली और लातूर शामिल हैं.

मराठवाड़ा में सिर्फ मॉनसून के तीन महीनो में 294 मौतें

औरंगाबाद के मंडलीय आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र में वर्ष 2023 में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 685 किसानों ने अपनी जान ले ली. इनमें से मॉनसून के तीन महीनों (जून से अगस्त) में 294 मौतें हुई. एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मराठवाड़ा में 20.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस क्षेत्र में 11 सितंबर तक 455.4 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस अवधि में मॉनसून में हुई बारिश का औसत 574.4 मिलीमीटर है.

बीड जिले में सबसे अधिक 186 किसानों ने आत्महत्या की

रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में सबसे अधिक 186 किसानों ने आत्महत्या की. बीड, बागी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मुंडे का गृह जिला है, जो दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे. उन्हें लगभग दो सप्ताह बाद कृषि मंत्रालय दिया गया था.

इन जिलों में भी भारी संख्या में किसानों ने दी जान

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि बीड के बाद सबसे अधिक उस्मानाबाद में 113 किसानों ने आत्महत्या की. जबकि नांदेड़ में 110, औरंगाबाद में 95, परभणी में 58, लातूर में 51, जालना में 50 और हिंगोली में 22 किसानों ने आत्महत्या की.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article