कृषि कानूनों पर SC की समिति ने बैठक के बाद कहा - पहले हमारी विचारधारा क्या थी, उससे फर्क नहीं पड़ता

सुप्रीम कोर्ट की ओर कृषि कानूनों पर बनाई गई समिति ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक ली है, जिसके बाद 21 जनवरी को किसान संगठनों से मिलने की घोषणा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए बनी समिति ने मंगलवार को की पहली बैठक.
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की है. समिति के सदस्यों ने लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया और घोषणा की कि समिति के सदस्य 21 जनवरी को किसानों से मुलाकात करने वाले हैं. सदस्यों ने बताया कि इस मीटिंग में इसपर भी चर्चा की गई कि यह समिति कैसे काम करेगी. समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि 'कानूनों पर पहले उनकी विचारधारा क्या थी, इससे चर्चा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

समिति के सदस्य अनिल घनवट ने कहा, 'हमारी पहली मीटिंग के बाद पहली बार मीडिया से मिल रहे हैं. हमने यह समिति कैसे काम करेगी, उस पर चर्चा की है. हमें सभी किसान संगठनों से बात करनी है, जो समर्थन में हैं या ख़िलाफ़ हैं. हमें सभी साझेदारों से बात करनी है कि वो क्या कह रहे हैं, क्या वो चाहते हैं कि कानून रद्द करें या रहे.'

उन्होंने कहा कि 'हम सबको सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देंगे. 21 तारीख़ को हम किसानों से मिलेंगे. जो हमसे मिलकर बात करना चाहते हैं उनसे हम मिलेंगे, जो नहीं आ सकते उनसे VC के ज़रिए बात करेंगे.' समिति के सदस्यों ने कहा कि 'हम किसान संगठनों से आग्रह करते हैं कि वो आगे आएं और हमसे बात करें. हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं.'

यह भी पढ़ें : 'समिति कोई जज नहीं' : कृषि बिल पर बनी कमेटी से भूपिंदर सिंह मान के अलग होने पर बोले CJI

समिति के सदस्यों ने कहा कि 'हमारी पहले विचारधारा क्या थी, उससे फर्क नहीं पड़ता है. हमें अब सुप्रीम कोर्ट को वो बताना कि क्या कह रहे हैं लोग. हम किसान संगठनों से जाकर भी बात करने की कोशिश करेंगे. हम पूरी कोशिश करेंगे. हम सरकार से भी बात करेंगे. हम सबकी बात सुनकर कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देंगे.'

समिति ने बताया कि वो एक वेबसाइट बना रही है, जिसपर वो लोगों से मुद्दे पर सुझाव मांगेगी.

किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत अब 20 जनवरी को होगी

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने संसद भवन में बिरसा मुंडा अर्पित की श्रद्धांजलि | Birsa Munda Jayanti
Topics mentioned in this article