18 फरवरी को किसानों की 'रेल रोको आंदोलन' की तैयारी, किसान नेता ने कहा- 'लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन...'

Kisan Andolan : ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने कहा कि 18 तारीख को हजारों किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल पटरियों पर बैठकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Rail Roko Movement: 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की तैयारी कर रहे किसान संगठन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 170 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इस बीच किसानों ने विरोध में कई रैलियां और सभाएं की हैं. अब अगली तैयारी रेल रोको आंदोलन की है. किसान संगठनों ने घोषणा की है कि 18 तारीख को देशभर में हजारों किसान रेल पटरियों पर बैठेंगे.

ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने सोमवार को NDTV से बातचीत में कहा कि किसान 18 तारीख को शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा, 'रेल रोको आंदोलन भारत के इतिहास में कोई नया आंदोलन नहीं है. यह भी विरोध का एक तरीका है. ये सबकी नजरें खींचता है. सरकार से लेकर देशवासियों तक का. हम यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे. हमने कल मसाल जुलूस भी पूरे देश में निकाला.'

उन्होंने कहा कि '18 तारीख को हज़ारों किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल पटरी पर बैठेंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की बात कोई नहीं सुन रहा है, जबकि किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं. मुल्ला ने कहा, 'हमारे 240 लोग अब तक मर चुके, कोई बात नहीं सुन रहा है. रोज हर दो घंटे में दो किसान खुदकुशी कर रहे हैं. हम सबको खिलाते हैं. हम बिना खाए मर रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है.'

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन : किसानों की नई रणनीति, दिल्ली बॉर्डर पर कम की जा रही है भीड़

उन्होंने कहा कि '15 दिन पुरानी घोषणा है. अचानक नहीं है. लोगों को तकलीफ़ होगी पर उनसे ज़्यादा तकलीफ हमारी है. हमने शुरू से कहा आंदोलन शांतिपूर्ण होगा तो हम जीतेंगे. अशांति होगी तो मोदी जीतेंगे.'

किसान नेता ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को सरकारी साजिश बताया. बता दें कि 26 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई थी और हिंसा हुई थी. घटना में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. 

Advertisement
हॉट टॉपिक : प्रियंका गांधी बोलीं- कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस किसानों के साथ

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article