Farmers' Tractor Rally : किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली के बीच दिल्ली में कई जगहों पर बवाल शुरू हो गया है. जानकारी मिली है कि ITO पर किसानों ने पुलिस बस को हाईजैक कर लिया है, वहीं एक क्रेन भी छीन ली गई है. आईटीओ पर किसानों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़े जा रहे हैं.
जानकारी आ रही है कि किसानों का ट्रैक्टर मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के काबू से बाहर हो गया है. सिंघू बार्डर से तय रूट से अलग किसान ITO तक पहुंच हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि किसान अब बड़े नेताओं की सुनने को तैयार नहीं हैं. ITO पर पुलिस की तरफ़ से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.
बता दें कि किसान रैली के तहत तय किए गए रास्ते- संजय गांधी कॉर्पोरेशन नगर- से कम से कम 20 किलोमीटर दूर आईटीओ के रास्ते पर आ गए है. गाज़ीपुर बॉर्डर से भी किसान आईटीओ की ओर बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : किसानों का ट्रैक्टर मार्च हुआ उग्र, दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर सभी स्टेशनों के दरवाज़े बंद, 5 बड़ी बातें
अक्षरधाम और आश्रम में पुलिस ने रास्ता ब्लॉक किया है. किसान अक्षरधाम से आगे बढ़ गए थे. आश्रम के पास दिल्ली पुलिस ने सड़क ब्लॉक किया है, जिसके लिए बीच सड़क में ट्रक खड़ा किया गया है और JVC मशीन लगाई गई है. आम लोग इसपर पुलिस से शिकायतें कर रहे हैं और थोड़ा सा ही रास्ता खोलने की अपील कर रहे हैं.